10000 रुपये की कीमत में आने वाले इन फोन्स में बदल कर रख दी है स्मार्टफोन्स की परिभाषा, ऐसे फीचर की होश उड़ जाएँ
एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना अब उतना भी महंगा नहीं रहा है, जितना आज से कुछ समय पहले था। 2023 के लिए तो ऐसा ही कहा जा सकता है। सभी स्मार्टफोन कंपनी इस साल 10000 रुपये की कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन यूजर्स को उपलब्ध कराने के लिए बड़ी मेहनत कर रही हैं। भारत में एक बजट स्मार्टफोन का अल अलग ही महत्त्व है इसी कारण शायद 10000 रुपये की कीमत में आने वाले फोन्स इस बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। कुछ समय पहले तक चाहे एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना आपकी जेब पर बेहद ही ज्यादा असर डाल सकता था, लेकिन अब आप 10000 रुपये की कीमत में एक अच्छे फोन को खरीद सकते हैं। आपको इस कीमत में एक अच्छी बैटरी वाला, फास्ट चार्जिंग से लैस, दमदार प्रोसेसर वाला, और कई मामलों में AMOLED डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन मिल जाता है। 10000 रुपये की कीमत में आप Redmi 10, Realme Narzo 50A, Moto G31 और नए नवेले Redmi 12C को भी खरीद सकते हैं।
- 1.
Xiaomi Redmi 10 6nm प्रोसेसर के साथ आने वाला एकमात्र स्मार्टफोन है जिसे आप ₹10,000 से कम में खरीद सकते हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है जो 2.4 GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। डिवाइस में 6,000 mAh की बैटरी भी शामिल है जिसे एक बार चार्ज करने पर फोन दो दिन तक चल सकता है। इसके अलावा इसमें 18W चार्जिंग, रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और USB Type-C पोर्ट भी मिल रहा है।
- 2.
Redmi 12C
- Attractive design, Good camera performance, Sufficiently powerful
- Display feels underwhelming, Bunch of bloatware apps, No type-C charging
अगला फोन Redmi 12c इस प्राइस रेंज के अंदर बेस्ट डिजाइन वाले फोंस में से एक है। इसमें एक टेक्सचर्ड रियर पैनल है जिस पर स्ट्राइप्स दिए गए हैं। यह डिजाइन उंगलियों के निशान छपने से भी रोकता है। फोन में टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस में 50MP प्राइमरी कैमरा मिल जाता है। डिस्प्ले में केवल HD+ रिज़ॉल्यूशन है और MIUI में भी काफी सारे ब्लोटवेयर आ जाते हैं।
- 3.
लिस्ट में चौथा फोन है Tecno Spark 8 Pro जिसके साथ एक बार फिर पॉवरफुल मीडियाटेक हीलिओ G85 SoC मिल रहा है। इस फोन के बेस्ट फीचर्स में से एक इसकी 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड है क्योंकि लिस्ट में मौजूद ज्यादातर फोंस 18W चार्जिंग के साथ आते हैं। इसमें आपको FHD+ डिस्प्ले और पंच-होल कटआउट भी मिल जाता है। इसका UI ज्यादा अच्छा नहीं है क्योंकि यह काफी ब्लोटवेयर के साथ आता है।
- 4.
POCO C55 एक स्टाइलिश स्मार्टफोन है जो बैक पैनल पर फॉक्स लेदर टेक्सचर के साथ आता है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलिओ G85 चिपसेट से लैस है जो एक बजट में अच्छी परफॉरमेंस ऑफर करता है। इसके अलावा डिवाइस का 50MP प्राइमरी कैमरा बढ़िया डायनेमिक रेंज में फ़ोटोज़ क्लिक करता है। लेकिन MIUI अपने साथ काफी ब्लोटवेयर लेकर आता है। फोन की चार्जिंग स्पीड 10W के साथ काफी धीमी है।
- 5.
Realme Narzo सीरीज अपने वैल्यू-फॉर-मनी डिवाइसेज के लिए जानी जाती है और Narzo 50A भी कुछ ऐसा ही है। इस स्मार्टफोन में 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है। साथ ही यह Unisoc T612 चिपसेट से लैस है। हैंडसेट का वज़न केवल 192 ग्राम है और इसके बैक पैनल पर क्लासी और आकर्षक डिजाइन दिया है। इसके अलावा डिवाइस 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है लेकिन इसके साथ चार्जर नहीं मिलता।
- 6.
Realme C33 का ग्लिटरी और कलर चेंजिंग बैक पैनल डिजाइन इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है। फोन 8.3mm पतला जिससे इसे पकड़ने में आसानी होती है। इसमें केवल HD+ रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट 50MP प्राइमरी कैमरा और Unisoc T612 SoC के साथ आता है।
- 7.
अगला फोन Infinix Hot 20 Play कुछ दिलचस्प स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है। सबसे पहले तो आपको इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल जाती है जो इस कीमत में काफी बढ़िया है। फोन में 6,000 mAh बैटरी मिल रही है जो लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करती है। साथ ही 18W चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। लेकिन इस रेंज में फोन के प्रोसेसर की गेमिंग और बेसिक टास्क परफॉरमेंस ज्यादा अच्छी नहीं है।
- 8.
लिस्ट का आखिरी स्मार्टफोन Tecno Spark 9 है जो यूजर्स को कुछ हाई-एंड फीचर्स ऑफर करता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट का कैमरा एक 13MP ड्यूल लेंस सेटअप है। परफॉरमेंस के मामले में यह फोन मीडियाटेक हीलिओ G37 प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है जिसे आमतौर पर 114000 AnTuTu स्कोर मिलता है।