QLED TVs की तकनीक 2023 में काफी तेजी से बढ़ी है। ये TVs LED LCD TVs के मुकाबले ज्यादा वाइड कलर गैमट ऑफर करते हैं जिसका मतलब है कि ये ज्यादा रंगों को रीप्रोड्यूस कर सकते हैं और बेहतर HDR एक्सपीरियंस दे सकते हैं। प्रीमियम LED LCD TVs, QLED को हाई-कॉन्ट्रास्ट और बेहतर डायनेमिक रेंज के लिए Mini LED TVs जैसी अन्य तकनीकों के साथ जोड़ते हैं। QLED TVs अब एंट्री-ग्रेड से लेकर प्रीमियम तक हर सेगमेंट में उपलब्ध हैं और इनमें Samsung QN90C, LG QNED 81, OnePlus Q2 Pro, TCL C835 और Hisense U7H जैसे प्रतिस्पर्धी विकल्प शामिल हैं।