जब अपने घर के लिए सही टीवी साइज़ चुनने की बात आती है तो अपने कमरे के साइज़ और बजट दोनों को ध्यान में रखना जरूरी होता है। अगर आपके घर में एक छोटा लिविंग रूम है या फिर ऐवरेज साइज़ की जगह है, तो 50-इंच टीवी आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है। 50-इंच टीवी के कुछ फ़ायदों में से एक यह है कि इस पर आप कुछ लेटेस्ट और अडवांस टीवी तकनीकों जैसे OLED और Mini LED डिस्प्लेज़ का फायदा उठा सकते हैं। ये तकनीकें हमेशा 43-इंच और 32-इंच मॉडल्स जैसे छोटे साइज़ के टीवीज़ में उपलब्ध नहीं होती हैं। हालांकि, 50-इंच TVs के लिए बाजार में LG A2, Samsung QN90B Neo QLED, Sony X80K, OnePlus Y1S Pro आदि जैसे ढेरों पॉप्युलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं।