Realme C51 Launched In India: Realme की ओर से Realme C51 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। इस फोन को 10000 रुपये की कीमत के अंदर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन की सेल Flipkart और Realme के आधिकारिक स्टोर पर होने वाली है। Realme C51 Sale in india.
यह भी पढ़ें: 50MP सेल्फ़ी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix का धमाका फोन, Redmi-Realme को दे रहा पटखनी
Realme C51 स्मार्टफोन को भारत के बाजार में 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज के साथ मात्र 8999 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को दो अलग अलग कलर में पेश किया गया है। Realme C51 Color variant को देखें तो आप इसे Mint Green और Carbon Black कलर में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन की सेल आज ही शाम 6PM पर Flipkart और Realme Online Store पर होने वाली है। Realme C51 Bank Offer को देखें तो ग्राहकों को Realme C51 की खरीद पर SBI और ICICI Bank Cards पर 500 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। Realme C51 Sale Details को देखें तो फोन की पहली सेल 11 सितंबर को होने वाली है।
यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 12: 28 दिन में बिके 10 लाख फोन, ऐसा क्या है इस सस्ते 5G Smartphone में, आप भी जान लें
Realme C51 Specifications को देखें तो इस फोन में एक 6.74-इंच की HD LCD डिस्प्ले मिलती है, यह एक 90Hz रिफ्रेश रेट पर चलने वाली डिस्प्ले है। फोन में एक मिनी कैप्सल नॉच भी मिलता है, जो फोन को यूनीक बना देता है। इसके अलावा Realme C51 processor details को देखें इसमें एम ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है, फोन में G57 GPU भी है। इसके अलावा फोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है।
Realme C51 Battery Details को देखें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W SUPERVOOC Charging से लैस है। इसके अलावा Realme C51 Camera आदि को देखें तो इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का सेकन्डेरी कैमरा भी है। फोन में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Realme C51 में WiFi 5, Bluetooth 5.0 आदि का सपोर्ट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: BSNL का बड़ा धमाका! Free मिल रही 30 दिन की सभी सेवाएँ, जल्दी करें बस कुछ ही समय के लिए है ये ऑफर