बिना OTP भी खाली हो रहे बैंक अकाउंट, कैसे रहेंगे सुरक्षित, देखें सबकुछ

Online Fraud बढ़ते दिनों के साथ ही बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा इसलिए भी होता है कि क्योंकि आए दिन नए नए लूटने के तरीके इजात कर लिए जाते हैं। 

ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और अपने आप को कैसे सुरक्षित रखना चाहिए, आइए जानते हैं।

अब जब बड़े पैमाने पर बैंक अकाउंट धारकों को अपना शिकार बनाया जा रहा है, ऐसे में गृह मंत्रालय की ओर से एक वार्निंग जारी की गई है। 

यह अलर्ट ऐसे समय में आया है, जब बैंक अअकाउंट बिना किसी OTP की जरूरत के ही खाली कर लिया जा रहे हैं। 

आइए जानते है कि आखिर कैसे ये अलर्ट आपको सचेत कर रहा है और बता रहा है कि आखिर आपको कैसे सुरक्षित रहना है। 

गृह मंत्रालय ने उन तरीकों को पहचान लिया है, जिनका इस्तेमाल करके ग्राहकों के बैंक अकाउंट खाली किए जा रहे हैं। 

कई मामलों में ऐसा भी देखा गया है कि स्कैम करने वालों को ऐसा करने के लिए किसी OTP की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। 

इस स्कैम में लोगों से संपर्क करके उन्हें कहा जा रहा है कि उनका फोन हैक हो गया है, ऐसे में उन्हें कुछ कदम उठाने के लिए भी कहा जा रहा है। 

लोगों को ऐसा भी कहा जा रहा है कि *861#2611xxxx4 एक अनजान नंबर को डायल करें। 

अब जैसे ही यह नंबर डायल किया जाता है, सभी कॉल और मैसेज किसी दूसरे फोन पर रीडायरेक्ट होना शुरू हो जाते हैं। 

ऐसा होने से आपके फोन का एक्सेस किसी अन्य के पास ही पहुँच जाता है, अब स्कैम करने वाले को किसी OTP की जरूरत नहीं है। 

असल में, सभी OTP तो उसी के फोन पर रीडायरेक्ट हो रहे हैं, ऐसे में इसे आपसे मांगने की जरूरत ही नहीं है। 

यहाँ आपको सचेत किया आज रहा है कि आप किसी भी मोबाइल नंबर को डायल न करें, जिसे आप जानते नहीं है। 

अगर डायल कर भी लेते हैं तो आपको किसी भी अलग कोड को फोन में डायल नहीं करना है।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट भी चुटकियों में खाली हो सकता है। 

किसी भी कॉल के आने के बाद इसकी पूरी तरह से पुष्टि कर लें कि यह सही है भी नहीं।