व्हाट्सएप का कमाल फीचर, अब नंबर नहीं सबको दिखेगा यूजरनेम, देखें कैसे?
WhatsApp की ओर से एक ऐसे यूनीक फीचर पर काम किया जा रहा है, जो आपको Mr. India बना देने वाला है।
इसका मतलब है कि आप अपने नंबर को किसी के साथ बिना साझा किए भी उससे चैट कर पाएंगे।
असल में कई बार ऐसा होता है कि आप किसी के साथ अपना नंबर शेयर करना नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी आपको मजबूरी में करना पड़ता है।
माँ लीजिए कि आपने एक कैब बुक किया है और इस कैब ड्राइवर को आपका पता नहीं मिल रहा है।
ऐसे में आपको WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के साथ ही इसे अपना नंबर भी देना पड़ता है।
इसका मतलब है कि आप इसे अपना नंबर देना नहीं चाहते हैं लेकिन फिर भी आपको मजबूरी में मोबाइल नंबर इसे देना पड़ता है।
हालांकि WhatsApp की ओर से आपकी इस समस्या का हाल निकाल लिया गया है।
एक रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि WhatsApp के ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जो आपको बिना नंबर शेयर किए चैट करने की आजादी देने वाला है।
WABetaInfo की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि कंपनी Android और Web यूजर्स के लिए एक फीचर पर काम कर रही है।
इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को प्रोफाइल में एक यूजरनेम क्रीऐट करने की आजादी देने वाला है।
ऐसा करने से आप अपने कारीबियों, रिश्तेदारों और कॉन्टेक्ट आदि के साथ एक यूनीक आइडेंटिफायर का इस्तेमाल करके कनेक्ट हो सकते हैं।
जैसे एक यूजर के माध्यम से एक यूजरनेम को चुना जाता है, उनका नंबर प्राइवेट रहता है।
यूजर्स की प्राइवेसी में यह एक एक्स्ट्रा लेयर की तरह है, जिसकी मदद से बिना पर्सनल कॉन्टेक्ट डिटेल्स को शेयर किए भी दूसरों के साथ चैट की जा सकती है।
यूजर्स अपने यूजरनेम को जब चाहे बदल भी सकते हैं, यह आजादी भी यूजर्स को व्हाट्सएप की ओर से प्रदान की जाने वाली है।