अब झटपट शेयर हो जाएंगी बड़ी बड़ी फाइल, आ रहा WhatsApp का यूजफुल फीचर

WhatsApp एक बार फिर से यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए एक नए फीचर को पेश करने जा रहा है। 

इस फीचर की मदद से ग्राहक आपसपास के लोगों को बड़ी आसानी से फाइल्स शेयर कर सकेंगे।

जानकारी के लिए बता देते हैं कि ग्राहक इस फीचर के आने के बाद 2GB तक की फाइल शेयर कर पाएंगे। 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस फीचर को एंड्रॉयड 2.24.2.20 वर्जन पर देखा गया है। 

इस फीचर की मदद से WhatsApp ग्राहकों के फाइल शेयरिंग अनुभव को ज्यादा बेहतर बनाना चाहता है। 

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके डिवाइस में people nearby सेक्शन ओपन होना चाहिए। 

अगर ऐसा है तो ग्राहक बड़ी ही आसानी से 2GB तक की फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकते हैं। 

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि यह एंड-टू-एंड एनक्रीप्टेड है। इसका मतलब है कि आपको काफी फायदा होने वाला है। 

यानि भेजे गए सभी फाइल सिक्योर हैं। मतलब आपका डेटा कहीं भी जाने वाला नहीं है। 

अगर आप बीटा वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस फीचर को इस समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

हालांकि इसके अलावा आपको इस फीचर का कुछ इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

आने वाले कुछ दिनों में यह फीचर सभी को मिल जाने वाला है। हालांकि अभी यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं है।