WhatsApp ने बंद किया ये फ्री फीचर, करोड़ों एंड्रॉयड ग्राहकों को लगा झटका
मेटा द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एंड्रॉइड यूजर्स को एक बड़ा झटका दे रहा है।
असल में कंपनी की ओर से फोटो और वीडियो के साथ साथ चैट हिस्ट्री को स्टोर करने के लिए दी जाने वाली मुफ्त Google drive स्टोरेज स्पेस को समाप्त कर रहा है।
नए बदलावों का मतलब है कि Google drive पर स्टोर व्हाट्सएप डेटा को जल्द ही 15GB स्टोरेज लिमिट में गिना जाएगा।
हालांकि इसके अलावा ग्राहकों के पास एक अन्य विकल्प है कि वह Google One subscription खरीद सकते हैं।
नवंबर में एक पोस्ट में नए बदलावों के बारे में बताते हुए, Google ने लिखा,
“एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप बैकअप जल्द ही आपके Google account की क्लाउड स्टोरेज लिमिट में गिना जाना शुरू हो जाएगा।
इसे आप वैसे ही समझ सकते हैं जैसे अन्य मोबाइल प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप बैकअप को संभाला जाता है।
यह बदलाव सबसे पहले दिसंबर 2023 से व्हाट्सएप बीटा उपयोगकर्ताओं के लिए शुरू होगा।
फिर धीरे-धीरे अगले साल की शुरुआत से एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर सभी व्हाट्सएप ग्राहकों के लिए इसे लागू कर दिया जाने वाला है।”
WhatsApp की ओर से भी इन नए बदलावों के बारे में जानकारी देना शुरू हो गया है,
WhatsApp का कहना है कि 2024 से सभी यूजर्स को इसके बारे में बता दिया जाएगा।
हालांकि व्हाट्सएप का यह भी कहना है कि ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देना 30 दिन पहले से ही शुरू कर दिया जाने वाला है।
आपको WhastApp Setting> Chats> Chat backup पर इसे लेकर एक बैनर भी नजर आना शुरू हो जाने वाला है।
हालांकि बीटा पर यह मैसेज पहले से ही नजर आ रहा है कि, “बैकअप कुछ ही महीने में आपके गूगल स्टॉरिज को इस्तेमाल करना शुरू का देगा।”
हालांकि ऐसा हो सकता है कि आप Google One Subscription को नहीं लेना चाहते हों, ऐसे में आप क्या करेंगे।
इसके लिए एंड्रॉयड ग्राहक व्हाट्सएप चैट ट्रांसफर फीचर का इस्तेमाल करके अपने चैट्स को एक नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
अब अगर आप ऐसा भी नहीं करना चाहते हैं तो आपको Google One Subscription लेना होगा।