किसी भी कॉल के जैसे WhatsApp Call भी हो सकती है रिकॉर्ड, आजमा कर देखें ये ट्रिक

क्या आप जानते है कि किसी भी अन्य कॉल की तरह ही या इसी की तर्ज पर WhatsApp Call record भी संभव है।

आइए जानते है कि WhatsApp Call Recording के लिए आपको क्या करना होगा। 

अगर आप व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स को आजमा होगा। 

यहाँ आपको बता देते है कि WhatsApp पर अभी तक ऐसा कोई फीचर नहीं आया है, जिसके माध्यम से आप WhatsApp Call Recording कर सकते हैं। 

हालांकि कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से ऐसा करना संभव है। आइए जानते है कि आखिर आप किन ऐप्स की मदद ले सकते हैं। 

Note: आपको यहाँ यह भी बताते चलते हैं कि हम आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं। आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही किसी भी Third Party App का इस्तेमाल करें।

क्यूब एसीआर की मदद से आप नॉर्मल कॉल्स के साथ साथ WhatsApp पर भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

Cube ACR App की मदद लें

आप पिछले एप की तरह ही इस एप की मदद से भी Call Record कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से सभी कॉल रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 

Salestrail App का सहारा लें

इसके अलावा भी अन्य कई ऐप्स हैं जिनकी मदद से आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं, हालांकि, हम आपको किसी कि भी कॉल रिकॉर्ड करने की सलाह नहीं देते हैं। 

अगर आप किसी का कॉल रिकॉर्ड बिना उसकी परमिशन के करते हैं और उसका गलत इस्तेमाल होता है तो यह कानूनी अपराध है। इसलिए सावधान रहें। 

आपको बस इन एप को अपने फोन में डालकर कुछ  जरूरी परमिशन देनी हैं और यह अपना काम करना शुरू कर देने वाले हैं।

हालांकि, आपको एक बार फिर से बता देते हैं कि हम आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं और न ही किसी कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हालांकि उद्देश आपको केवल जानकारी देना और जागरूक रखना है।