व्हाट्सएप में आ रहा है 'ऑटोमैटिक एल्बम' फीचर: तुरंत देखें कैसे बनाएगा आपके फोटो मैजिकल 

WhatsApp Channels Feature को लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा में एक नया ऑटोमैटिक एलबम क्रीऐशन फीचर मिला है। 

व्हाट्सएप चैनलों में एक ऑटोमैटिक एल्बम फीचर की शुरूआत से सभी को लाभ मिलने वाला है, फिर चाहे वह चैनल्स ओनर हों या जनता। 

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फ़ंक्शन चैनलों में साझा किए गए मीडिया को एक साथ लाकर उन्हें एक एलबम की तरह समूहित कर देगा। 

ऐसा होने से यूजर अनुभव को एक नया ही आयाम मिलने वाला है। ऐसा भी कह सकते है कि इस नए फीचर की मदद से यूजर अनुभव बेहतर होने वाला है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, जब यूजर्स बड़ी ही आसानी से एक ऑटोमैटिक एलबम मात्र पर टैप करके पूरे कलेक्शन को ब्राउज़ करने के साथ ही इसे एक्सेस कर सकते हैं। 

ऐसा होने से चैनल्स में शेयर्ड मीडिया कॉन्टेन्ट तक नेविगेशन बेहद ही आसान होने वाला है। 

इसके अलावा यह व्यक्तिगत मैसेज बबल्स की जरूरत कम हो जाने वाली है। 

इसके अलावा इसके बाद से आपको बेहद शानदार विसुअल कंवरजेशन व्यू मिलने वाला है। 

कुछ बीटा टेस्टर्स ने इस फीचर को इस्तेमाल करके इसका अनुभव भी ले लिया है। 

अब अगर चैनल के ऐड्मिन के द्वारा बहुत से इमेज और वीडियो शेयर किए जाते हैं WhatsApp इन्हें ऑटोमैटिकली ऑर्गनाइज़ कर देने वाला है। 

ऐसा करने के बाद व्हाट्सएप एक Unified Album का निर्माण कर देने वाला है। 

इसके बाद चैनल के फालोअर बड़ी ही आसानी से इस ऑटोमैटिक एलबम पर क्लिक करने मात्र से पूरे कलेक्शन को देख सकते हैं।