Vivo Y28 स्मार्टफोन लॉन्च, कम कीमत में इस फोन को कड़ी टक्कर
अभी हाल ही में Vivo की ओर से X100 और X100 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था।
हालांकि अब कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y28 को लॉन्च कर दिया है, यह Y Series का नया स्मार्टफोन है।
फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मौजूद है, इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है।
फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है।
आइए जानते है कि आखिर इस फोन में कैसे स्पेक्स हैं और ये Redmi Note 13 5G को कैसे टक्कर दे रहा है।
Vivo Y28 स्मार्टफोन को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB+128GB मॉडल को 13,999 रुपये में
6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 14,999 रुपये में आता है, इसके अलावा फोन का अगला मॉडल 8GB रैम और 128GB मॉडल है।
इस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। स्मार्टफोन को Crystal Purple और Glitter Aqua Colors में खरीद जा सकता है।
Vivo Y28 में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसमें एक 50MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
अगर हम कीमत की बात करें तो Redmi Y28 स्मार्टफोन का बेस मॉडल सस्ता है।
हालांकि Redmi Note 13 5G का 6GB+128GB मॉडल 16,999 रुपये में आता है।
Vivo Y28 स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल ग्राहकों को 16,999 रुपये की कीमत में मिलता है।
इसके अलावा Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। हालांकि Vivo Y28 में आपको एक HD+ डिस्प्ले मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर आती है।
इसके अलावा Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।
फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। हालांकि यही बैटरी Vivo Y28 में भी है लेकिन नए फोन में 33W की चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलती है।
कैमरा की बात करें तो Redmi Note 13 5G में एक 100MP+2MP का कैमरा सेन्सर है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
अगर देखा जाए तो Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन स्पेक्स के मामले में ज्यादा बेहतर है जो आपको सेम प्राइस में मिलता है।
इतना ही नहीं, Redmi Note 13 5G में एक अच्छा कैमरा, बेहतरीन डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।