विवो ने भारत में चुपचार एक नया बजट फोन: Vivo Y18t लॉन्च कर दिया है। यह फोन 10000 रुपए के अंदर सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले लेकर आया है।
Vivo Y18t विवो इंडिया वेबसाइट पर 9,499 रुपए में लिस्टेड है। यह फोन 4G/128GB के सिंगल वेरिएंट और दो कलर ऑप्शंस: जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक में आया है।
विवो का यह नया स्मार्टफोन 6.56-इंच HD+ LCD स्क्रीन के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है।
इस फोन को एक 12nm Unisoc T612 SoC के साथ पेश किया गया है। इसकी स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के वॉटर ड्रॉप नॉच में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा है। बैक पर 50MP मेन और एक 0.08MP का अन्य सेंसर दिया है।
फोन को पॉवर देने वाली एक 5000mAh बैटरी है जो 15W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 2 घंटे और 45 मिनट में फुल चार्ज होगा।
इसके अलावा यह फोन एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14, IP54 रेटिंग, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, ब्लूटूथ 5.2 और GPS से भी लैस है।