16GB रैम, 5400mAh बैटरी, बेस्ट कैमरा के साथ Vivo X100 Series लॉन्च, प्राइस?

Vivo ने भारत में अपने दो नए कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo X Series में नए फोन्स को लॉन्च किए हैं। 

अब भारत में Vivo X100 और Vivo X100 Pro की एंट्री हो गई है। फोन्स में Zeiss Camera को जगह दी गई है। 

फोन्स में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन्स को बेस्ट टेलीफोटो कैमरा से भी लैस बताया जा रहा है। 

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि Vivo X100 स्मार्टफोन को दो मॉडल में पेश किया गया है। 

Vivo X100 स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 63,999 रुपये और 16GB+512GB मॉडल 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

फोन को अलग अलग दो रंगों में खरीदा जा सकता है, फोन को Stargaze Blue और Asteroid Black कलर में खरीद सकते हैं। 

Vivo X100 Pro को मात्र 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज में ही पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है। 

Vivo X100 Pro स्मार्टफोन को मात्र Asteroid Black कलर में ही खरीदा जा सकता है। 

दोनों ही फोन्स कर कुछ धमाका बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। 

आइए अब Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन्स के स्पेक्स आदि पर एक नजर डालते हैं। 

Vivo X100 Series में एक 6.78-इंच की 3D Curved AMOLED FHD+ पैनल मिल रहा है। 

इसके अलावा दोनों ही फोन्स IP68 Rating के साथ आते हैं, जो इन्हें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देते हैं। 

Vivo X100 Series में ZEISS Camera मिलता है, Vivo X100 Pro स्मार्टफोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 

इसके अलावा Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 50MP का VCS True Color मेन कैमरा मिलता है। 

फोन में एक 64MP का ZEISS Camera मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। 

Vivo X100 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि Pro Model में एक 5400mAh की बैटरी मिलती है। 

यह बैटरी 50W की वायरलेस फ्लैश चार्ज क्षमता मिलने वाली है।

हालांकि दोनों ही फोन्स में क्रमश: 120W और 100W की फ्लैश चार्ज क्षमता मिलेगी।