विवो टी3 प्रो इसी साल अगस्त में लॉन्च हुआ एक दमदार स्मार्टफोन है। अगर आप 30000 रुपए के अंदर एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन है।
विवो टी3 प्रो अपनी कीमत के लिए पॉवरफुल फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन ऑफर करता है। इस फोन में 4 ऐसी खासियतें हैं जिन्हें जानकर आप इसके फैन हो जाएंगे।
यह विवो फोन 6.76-इंच 3D AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
इस डिवाइस का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पॉवरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करता है जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
विवो टी3 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 50MP Sony IMX882 OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी लेने के लिए फ्रन्ट पर 16MP कैमरा है।
हैंडसेट में 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है।
वैसे तो इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है, लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर यह 24,999 रुपए में उपलब्ध है।