विवो ने सैमसंग-शाओमी को दे दी परखनी, Vivo V40 बना सरताज

आज भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया है, जिसने प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ा दिया है। आइए देखते हैं इस साल के बेस्ट ब्रांड के तौर पर कौन उभरा है।

हर साल किसी एक विशेष ब्रांड की मांग उसकी क्वालिटी, आफ्टर-सेल्स सर्विस और अन्य के आधार पर या तो घटती है या बढ़ती है।

भारत में बेस्ट मोबाइल ब्रांड (2024)

IDC (एक सर्च एजेंसी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में भारतीय बाजार में विवो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा है।

इस साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में स्मार्टफोन बाजार में विवो की हिस्सेदारी 15.8% थी, जहां पिछले साल यह केवल 13.9% थी।

इस ब्रांड ने साल दर साल 20.0% की बढ़ोतरी हासिल कर ली है। इससे पता चलता है कि इस साल विवो को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

इस ब्रांड ने साल दर साल 20.0% की बढ़ोतरी हासिल कर ली है। इससे पता चलता है कि इस साल विवो को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

कुल मिलाकर इस साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में विवो ने टॉप 10 ब्रांड्स में से सबको मात देकर टॉप स्पॉट हासिल कर लिया है।