Vi अपने इन यूजर्स को दे रहा 15GB फ्री डेटा, इस प्लान में मिलेगी सुविधा
भारत में तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने 181 रुपये के प्लान के साथ ग्राहकों को 15GB बोनस डेटा दे रही है।
बता दें कि 181 रुपये का प्लान केवल डेटा वाउचर है। इसका मतलब है कि इस प्लान को चलाने के लिए आपको एक
अलग प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना करना होगा। कुलमिलाकर आपको एक Active Plan की जरूरत होगी।
इस डेटा वाउचर का मकसद यूजर के बेस प्लान को डेटा बूस्ट देना है। मतलब आपको इस प्लान में अलग से डेटा दिया जाने वाला है।
बता देते हैं कि 181 रुपये का प्लान कंपनी का नया प्लान नहीं, लेकिन इस समय इस प्लान में बोनस डेटा दिया जा रहा है।
हालाँकि, यह हर किसी के लिए नहीं है। आइए जानते है कि आखिर किन यूजर्स को यह प्लान फायदा देने वाला है।
वोडाफोन आइडिया का 181 रुपये वाला प्लान एक डेटा वाउचर है। इस डेटा वाउचर की वैलिडिटी 30 दिन यानी एक महीने की है।
हालांकि इस प्लान की वैलिडीटी 30 दिन की है लेकिन यह सर्विस वैलिडीटी नहीं है, यह केवल इस डेटा की वैलिडीटी है।
प्लान के लिए आपको एक दूसरा Active Plan भी जरूरी है। प्लान में डेली 1GB डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है।
इस प्लान में इस समय बोनस डेटा दिया जा रहा है, लेकिन इसके लिए ग्राहकों Vi App पर जाना होगा।
हालांकि अगर आप Vi App से रिचार्ज करते हैं तो आपको डेली 0.5GB डेटा मिल सकता है।
इसका मतलब है कि इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन के लिए 1GB के साथ 0.5GB डेटा मिलने वाला है।
यानि ग्राहकों को इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलने वाला है। प्लान में कुल 15GB बोनस डेटा दिया जा रहा है।