2024 खत्म होने से पहले दस्तक देंगे ये 5 तगड़े फोन, आखिरी वाला है सबसे सस्ता

2024 लगभग खत्म होने की कगार पर है, और ऐसे में स्मार्टफोन्स का एक आकर्षक लाइनअप भी भारत में एंट्री के लिए तैयार है।

वैसे तो उनमें ज्यादातर हाई-एंड एंड्रॉइड डिवाइसेज़ ही हैं, लेकिन एक बजट स्मार्टफोन भी है जो 5G अडॉप्शन में एक गेम चेंजर हो सकता है। ये रहे 5 स्मार्टफोन्स जो 2024 खत्म होने से पहले लॉन्च होने वाले हैं।

ओप्पो ने हाल ही में अपनी इस लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज के भारत में लॉन्च की पुष्टि की है। 21 नवंबर को इस लाइनअप में दो डिवाइसेज़: Find X8 और X8 Pro आने वाले हैं।

Oppo Find X8 series

GT 7 Pro भारत में स्नैपड्रैगन 8 इलीट चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह फोन 26 नवंबर को लॉन्च हो रहा है और यह सबसे दमदार एंड्रॉइड फोन्स में से एक होने वाला है।

realme GT 7 Pro

iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होगा और यह भी स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर के साथ आएगा। इसी के साथ iQOO 13 Legend Edition भी आने वाला है। 

iQOO 13

वीवो की फ्लैगशिप X सीरीज अपने कैमरा के लिए जानी जाती है और लेटेस्ट Vivo X200 और X200 Pro दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

vivo X200 series

इस सभी फ्लैगशिप फोन्स के बीच शाओमी एक बजट स्मार्टफोन - Redmi A4 5G को भारत में लॉन्च कर रहा है। यह हैंडसेट 20 नवंबर को पेश होने वाला है।

Redmi A4 5G