OnePlus Nord 4 के साथ ये हैं अक्टूबर 2024 मेंन 30 हजार के अंदर आने वाले 7 धांसू 5G फोन्स

-स्वीटी गिरी

Vivo V40e

वीवो V40e में एक 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ स्मूथ वाइब्रेंट विजुअल ऑफर करता है। इसे 5500mAh की बैटरी के साथ लंबे समय तक चला सकते है। वीवो V40e में कैमरा सेटअप 50MP का है, जो कि सेंसर OIS के साथ मिलता है। इस हैंडसेटप में 8MP अल्ट्रावाइड लेंस है। जिसकी कैमरा क्वालिटी बेस्ट है। यह फोन आपको फ्लिपकार्ट पर 28,999 रुपए में मिलेगा।

नथिंग फोन (2a) Plus

नथिंग फोन (2a) Plus की कीमत फ्लिपकार्ट  पर 27,999 रुपए है। स्लीक डिजाइन और 6.7 इंच FHD+120Hz एमोलेड डिस्प्ले भी ऑफर करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 प्रो चिप की खासियत के साथ 50MP ड्यूल कैमरा सेटअप के OIS+EIS में मिलता है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है , जो 50W की फास्ट चार्जिंग करता है।

Realme 13 Pro

नथिंयह आपको फ्लिपकार्ट पर 26,999 रुपए में मिलेगा। अगर इसकी खासियत कि बात करें तो इसमें 6.7 इंच FHD+ 120Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 7s Gen 2 चिप और 50MP सोनी LYT- 600 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ OIS+EIS मिलता है। इस हैंडसेट में 5200 mAh की बैटरी है, जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग करता है। 

मोटोरोला एज 50 प्रो 

यह फ्लिपकार्ट पर 29,999 रुपए में उपलब्ध है। इसकी खासियत है कि यह 6.7 इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 144 Hz रिफ्रेश रेट देता है। इस फोन के अंदर स्नैपड्रेगन 7 Gen 3 चिप मिलती है। साथ ही 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS+EIS भी है। इस हैंडसेट के अंदर 4500 mAh की बैटरी है। जो कि 68W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

पोको F6

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 27,999 हैं। पोको F6 के अंदर 6.67 इंच 1.5k 120Hz एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें स्नैपड्रेगन 8s Gen 3 चिप मिलता है। यह 50MP सोनी IMX 882 ड्यूल कैमरा के साथ OIS+EIS ऑफर करता है, जिससे कि क्लियर शॉट्स में मदद मिलती है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी है, जो कि 90 W के साथ फ़ास्ट चार्जिंग करता है। इस वजह से आप इसे काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

OnePlus Nord 4

अमेजॉन पर इसका शुरुआती प्राइस 29,999 रुपये हैं। OnePlus Nord 4 में 6.74 इंच 1.5k, 120Hz रिफ्रेश रेट और एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन के अंदर 50MP सोनी LYT-600 ड्यूल कैमरा और OIS+EIS के साथ स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिप भी मिलती है। इस हैंडसेट में 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 100W की फास्ट चार्जिंग देता है। जिसे आप पूरा दिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस

फ्लिपकार्ट पर इसका शुरुआती प्राइस 29,999 रुपए हैं। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ 6.67 इंच 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसमें 200MP ISOCELL HP3 ट्रिपल कैमरे का सेटअप है, जो कि OIS+EIS के साथ ऑफर करते हैं। इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिप भी है। इस फोन में 5000mAH की बैटरी मिलती है जो 120W की फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे एक अच्छा अनुभव मिलता है।