नवंबर 2024 में 45000 रुपए के अंदर 5 बेहतरीन सैमसंग फोन्स

गैलेक्सी एस23 एक 6.1-इंच डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 3900mAh बैटरी के साथ आता है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy S23 (Rs 44,997)

एस23 एफई में 6.4-इंच की डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी भी है।

Samsung Galaxy S23 FE (Rs 31,999)

यह सैमसंग हैंडसेट एक 6.6-इंच sAMOLED 120Hz डिस्प्ले ऑफर करता है। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन लेंस शामिल है। यह एक 5000mAh बैटरी से लैस है।

Samsung Galaxy A55 (Rs 39,999)

गैलेक्सी ए54 में 6.4-इंच sAMOLED 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें एक 50MP वाइड लेंस शामिल है।

Samsung Galaxy A54 (Rs 24,890)

लिस्ट का आखिरी फोन Galaxy A73, एक 6.7-इंच सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 108MP वाइड लेंस समेत क्वाड-कैमरा सेटअप भी मिलता है।

Samsung Galaxy A73 (Rs 41,999)

BSNL का धमाका; 300 दिन चलेगा ये सस्ता प्लान, बेनेफिट देख होश उड़ जाएंगे