-स्वीटी गिरी 

2024 में iPhone 16 जैसे 5 बेहतरीन कैमरा फोन्स, आप नहीं जानते होंगे इनके बारे में

iQOO 13

यह वर्सेटाइल ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का वाइड लेंस, 50 MP का टेलीफोटो लेंस (जो 2x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है), और 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung S24 Ultra में 200MP का वाइड लेंस है, जिसमें मल्टी-डायरेक्शनल PDAF और OIS की है, साथ ही 10MP और 50MP के टेलीफोटो लेंस हैं, जो 5x ऑप्टिकल जूम तक सपोर्ट करते हैं।

Google Pixel 9

Google Pixel 9 में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसोर (OIS) और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है।

iPhone 15 Plus

iPhone 15 Plus में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है,जो HDR और Dolby Vision से लैस है।

Vivo X100 Pro

Vivo X100 Pro में Zeiss ऑप्टिक्स के साथ 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4.3x ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है।