Samsung Galaxy S24 Ultra 

Samsung का यह पहला फोन है जो AI क्षमताओं के साथ पेश किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन कंपनी का पहला फोन है जो Galaxy AI पर चलता है। इस फोन में जबरदस्त AI फीचर मिलते हैं। 

Google Pixel 9 Series

अभी हाल ही में Google की ओर से उसकी Google Pixel 9 Series को लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में आपको AI क्षमताएं मिलती हैं। इसके अलावा सीरीज में आने वाले फोन्स Tensor G4 चिपसेट पर चलते हैं। यह फोन भी AI क्षमताओं से भरा लबालब भरा है। 

Oppo Reno 12 Pro

Oppo ने पिछले महीने अपने इस फोन को लॉन्च किया था, यह कंपनी के अनुसार उसका AI Phone है। इसमें Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में बहुत से AI फीचर भी मिलते हैं। 

Samsung Galaxy Z Flip 6

Samsung के इस Foldable Phone में भी कई AI क्षमता मिलती हैं। यह फोन भी कुछ कुछ Samsung Galaxy S24 Ultra की तरह ही है। इसमें सभी AI क्षमताएँ मिलती हैं, जो सैमसंग गैलक्सी एस24 अल्ट्रा में मिलती हैं। 

Motorola Razr 50 Ultra 

यह भी AI Features के साथ आने वाला बढ़िया फोन है, इसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 मिलता है। इस फोन में भी कई AI फीचर मिलते हैं, जो इस फोन को एक खास फोन श्रेणी में ला खड़ा करते हैं।