नवंबर 2024 में 15000 रुपए के अंदर आने वाले 5 बेस्ट कैमरा फोन्स

iQOO Z9x (₹12,900)

आईकू का यह डिवाइस शार्प और रंगीन तस्वीरों के लिए PDAF के साथ 50MP मेन कैमरा ऑफर करता है। यह 4K वीडियो इसका फ्रन्ट कैमरा 8MP का है।

Poco M6 Plus (₹12,999)

Poco M6 Plus में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP मेन सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें HDR के साथ 13MP का फ्रन्ट कैमरा भी मौजूद है।

Motorola G45 (₹14,990)

मोटोरोला जी45 के ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया है। इसके 16MP सेल्फ़ी कैमरा में HDR और गाइरो-EIS सपोर्ट मिलता है।

Vivo T3x 5G (₹13,499)

यह स्मार्टफोन 50MP मेन कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट लेंस से लैस है। Vivo T3x बेहतरीन डेप्थ और क्लैरिटी के साथ फ़ोटोज़ लेता है। इसका 8MP फ्रन्ट कैमरा डीसेंट सेल्फ़ी लेता है।

Realme Narzo 70x 5G (₹13,499)

लिस्ट का आखिरी फोन 50MP AI प्राइमरी कैमरा के साथ आता है जिसे 2MP मोनोक्रोम लेंस के साथ पेयर किया गया है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8MP फ्रन्ट कैमरा भी है।