5 दमदार कैमरा फोन्स, Google Pixel 9 Pro को देते हैं कड़ी टक्कर!
-स्वीटी गिरी
iPhone 16 Pro Max (Rs 1,44,900)
इस हैंडसेट में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक एडवांस LiDAR स्कैनर है, जो शानदार फोटोग्राफी के लिए मशहूर है।
Oppo Find X8 Pro (Rs 99,999)
इसके क्वाड-कैमरा सिस्टम में चार 50MP के सेंसर लगे हुए हैं, जिनमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड, और डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (6x तक ऑप्टिकल ज़ूम) शामिल हैं।
Vivo X200 Pro (Rs 94,999)
Vivo X200 Pro में 50MP OIS वाइड लेंस, 200MP OIS टेलीफोटो लेंस, और 50MP वाइड एंगल लेंस से लैस ट्रिपल-कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।
Samsung galaxy Z Fold 6 ( Rs 1,34,999)
इस स्मार्टफोन में 50 MP वाइड कैमरा, 10 MP टेलीफोटो लेंस, और 12 MP अल्ट्रावाइड सेंसर है, जिससे इसे बेहतरीन फीचर्स और प्रीमियम इमेज क्वालिटी मिलती है।
iPhone 16 Pro (Rs 1,19,900)
iPhone 16 Pro में OIS के साथ 48 MP वाइड लेंस, 12 MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (5x तक ऑप्टिकल ज़ूम) है। यह 48 MP अल्ट्रावाइड लेंस वाला ट्रिपल-कैमरा सेटअप लैस है।