हैक हो गया आपका WhatsApp? ये 5 संकेत बता देंगे सबकुछ!

WhatsApp ज्यादातर यूजर्स का प्राइमरी मैसेजिंग ऐप है. हालांकि, इसकी वजह से स्कैमर्स की नजर भी इस पर रहती है. 

ऐसे में आपको समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए आपका WhatsApp अकाउंट हैक हुआ है या नहीं? 

आपको यहां पर उन संकतों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप पता कर सकते हैं आपका WhatsApp कोई और तो नहीं चला रहा है. 

इसका सबसे पहला तरीका Linked Devices की लिस्ट चेक करना है. अगर आपको Linked Devices में कोई अनजान डिवाइस दिख रहा है तो आपको उसे तुरंत हटा देना चाहिए.

अगर आपके फोन नंबर, प्रोफाइल फोटो या स्टेटस में कोई बदलाव नजर आता है तो यह भी संकेत है आपका वॉट्सऐप अकाउंट कोई एक्सेस कर रहा है. 

अगर आपको कोई ऐसे मैसेज दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने नहीं भेजा है तो आपको तुरंत इस पर एक्शन लेना चाहिए. 

अगर आपको वॉट्सऐप वेरिफिकेशन कोड बार-बार मिल रहे हैं तो हो सकता है कोई आपके अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है.

आखिरी स्टेज अकाउंट लॉकआउट का है. जहां पर हैकर्स आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस लेने की कोशिश करते हैं. इससे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट से अपने आप लॉगआउट हो जाते हैं.

ऐसे किसी भी स्थिति में आपको तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है. आप इसकी जानकारी वॉट्सऐप को भी देकर मदद ले सकते हैं.