टेक्नो फैंटम अल्टीमेट 2 पहला फोन है जो तीन फोल्ड के साथ आ सकता है। इसमें एक ट्राई-फोल्ड स्क्रीन है जो इसे स्मार्टफोन से टैबलेट जैसी डिवाइस में बदल देती है, फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 11 मिमी हो जाती है। इसका कैमरा डिज़ाइन काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के कैमरा मॉड्यूल से मेल खाता है।

यह अनोखा फोल्डेबल फोन 6.78-इंच कवर OLED डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 3K रेजोल्यूशन और 4:3 आस्पेक्ट रेशियो वाले 10-इंच OLED पैनल में आप इसे ओपन करके चेंज कर सकते हैं। 

सबसे दिलचस्प बात यह है कि Tecno के इस फोन में Triple Foldable Design मिलता है। Tecno Phantom Ultimate 2 को आप ओपन करके एक लैपटॉप की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Tecno ने कहा है कि इस Tri-Fold Phone में आपको इसके खुद का सॉफ्टवेयर मिलने वाला है, जो इस फोन के लिए ही डिजाइन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी ने यह भी पुष्टि की है की इस फोन में एक 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है।