Google Pay को टक्कर देगा देसी Tata Pay, अब झटपट होंगी ये वाली पेमेंट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने टाटा ग्रुप के डिजिटल पेमेंट ऐप, टाटा पेमेंट्स को पेमेंट एग्रीगेटर (PA) के रूप में लाइसेन्स दे दिया है।
ऐसा भी कह सकते है कि अब डिजिटल पेमेंट जगत में TATA भी अपने हाथ आजमाने वाला है।
इस मंजूरी के मिल जाने से कंपनी इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-कॉमर्स लेनदेन को बेहद आसानी बनाने वाली है।
इसका मतलब है कि आप बेहद जल्दी और बिना किसी रोकटोक के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर सकेंगे।
टाटा डिजिटल द्वारा संचालित टाटा पेमेंट्स, ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल अनुभव प्रदान करने वाला है।
ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी अपने डिजिटल एकोसिस्टम को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
जानकारी के अनुसार, टाटा अब पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के साथ अपनी सहायक कंपनियों के भीतर सभी ई-कॉमर्स परिचालन को सशक्त बना सकता है।
टाटा पेमेंट्स, जो टाटा डिजिटल कंपनी द्वारा संचालित है, कंपनी के डिजिटल बिजनेस की देखरेख करती है।
इस नई पहल के साथ अब कंपनी यानि टाटा पे बहुत से अन्य ऐप्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।
इसमें रेज़रपे, कैशफ्री, गूगल पे और अन्य कंपनियां शामिल हैं। ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी अब एक नई रेस में शामिल हो गई है।