Samsung ने लॉन्च किए इस साल के Foldable Phones, ये फीचर है टॉप क्लास 

-अश्वनी कुमार

Samsung ने अपने Samsung Galaxy Z Fold6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन्स को लॉन्च कर कर दिया हैं। 

हम आपको इन दोनों ही फोन्स के प्राइस और इनके स्पेक्स के अलावा फीचर आदि के बारे में यहाँ बताने वाले हैं। 

आइए जानते है कि आखिर Samsung Galaxy Z Fold 6 और Samsung Galaxy Z Flip 6 किन फीचर से लैस हैं। 

इन दोनों ही फोन्स के खास फीचर की बात करें तो यह दोनों ही AI क्षमता के साथ Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं। 

दोनों ही फोन्स के डिजाइन में पिछले साल के मुकाबले कुछ अंतर आपको देखने को मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy Z Fold 6 में एक 7.6-इंच की QXFA+ डिस्प्ले मिलती है, यह Dynamic AMOLED 2x स्क्रीन है। 

Samsung Galaxy Z Fold 6

इस स्क्रीन पर ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 6.3-इंच की HD+ Dynamic AMOLED 2x कवर डिस्प्ले मिलती है। 

फोन में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, फोन में एक 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा भी मिलता है। 

इसके अलावा फोन में एक 12MP का अल्रााि वाइड ऐंगल लेंस और एक 50MP का वाइड ऐंगल लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। 

स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, इसमें 12GB की रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। 

फोन में एक 4400mAh की डुअल बैटरी मिलती है। इसमें IP48 प्रमाणन मिलता है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देता है। 

फोन को एंड्रॉयड 14 पर OneUI 6.1.1 पर पेश किया गया है। फोन में एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है। 

Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X 120Hz Adaptive refresh rate (1~120Hz), Infinity Flex Display मिलती है।

Samsung Galaxy Z Flip 6

फोन में एक 3.4-inch Super AMOLED 60Hz Cover Display मिलती है, जो 720 x 748 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 306 PPI से लैस है। 

फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। यह कैमरा एक वाइड ऐंगल लेंस है। फोन में एक 12MP का दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा आपको मिलता है। 

फोन में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। 

फोन में एक 4000mAh डुअल की बैटरी भी मिलती है। यह केवल और केवल 30 मिनट के समय में ही 50% तक चार्ज होती है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको IP48 रेटिंग मिलती है, जिसके कारण फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बन जाता है। 

फोन में आपको साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। 

इसके अलावा फोन में सैमसंग ने सिक्युरिटी के लिए Samsung Knox को Samsung Knox Vault के साथ शामिल किया है।