Samsung Galaxy S25 Slim लॉन्च की डेट, जानें यहां सबकुछ
नित्या दूबे
चलिए जानते हैं Samsung Galaxy S25 स्लिम भारत में कब लॉन्च होने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S25 स्लिम को 2025 में iPhone 17 Air का कॉम्पिटिटर कहा जा रहा है. क्योंकि दोनों डिवाइस स्लिमर प्रोफाइल के साथ लॉन्च होंने वाले है.
उम्मीद है की Samsung Galaxy S25 जनवरी 2025 में लॉन्च की जा सकती है, लेकिन बात करें स्लिम मॉडल की तो इसको साल के अंत तक लांच किया जा सकता है.
Samsung Galaxy S25 Slim लॉन्च टाइमलाइन की नई लीक सामने आई है. जिससे यह पता चल पाएगा की यह कब लांच हो रहा है.
नए टाइमलाइन के मुताबिक 2025 में ही, Samsung Galaxy S25 Slim को अप्रैल या मई में लांच किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S25 Slim में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलेगा. जो आपको बेस्ट प्रीमियम परफॉर्मेंस देगा.
इसके अलावा उम्मीद है कि स्मार्टफोन Galaxy S24 मॉडल की तुलना में पतला होगा और इसकी मोटाई 6.xmm होगी.
शायद, Samsung Galaxy S25 Slim में भी Samsung Galaxy S25 अल्ट्रा मॉडल के जैसे 200MP का मेन कैमरा होगा.
Samsung Galaxy S25 Slim के और भी फीचर्स के बारे में जानने के लिए हमें अभी और इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि नए डिज़ाइन, बेहतर कैमरा और प्रोसेसर जैसी सुविधाएं इसमें मिलेंगी.