Samsung Galaxy S24 Series का क्या है प्राइस और कहाँ होगी Pre-Booking, यहाँ जानें सबकुछ
Samsung Galaxy S24 Series को San Jose में हुए Unpacked Event में पेश कर दिया गया है।
अब इस सीरीज का इंडिया प्राइस भी सामने आ चुका है, आइए जानते है कि आखिर Galaxy S24 Series को किस प्राइस में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy S24 का प्राइस 79,999 रुपये से शुरू होता है।
इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है।
बता देते हैं कि Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन को 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
इन तीनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी तक शिपिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।
Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन के 8GB+256GB और 8GB+512GB स्टॉरिज मॉडल में क्रमश: 79,999 रुपये और 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन के दोनों ही मॉडल क्रमश: 99,999 रुपये और 1,09,999 रुपये में आते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन के तीनों ही मॉडल क्रमश: 1,29,999 रुपये, 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये में आते हैं।
Samsung Galaxy S24 Series के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो बता देते है कि Galaxy S24 Ultra को कई कलर में खरीदा जा सकता है।
इस फोन को तीन अलग अलग कलर में पेश किया गया है, यह Titanium Grey. Titanium Violet और Titanium Black में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा फोन को कुछ Online-Exclusive Colors में भी खरीदा जा सकता है, जैसे Titanium Blue, Tatanium Green और Titanium Orange में खरीद सकते हैं।
Galaxy S24 Plus को भारत में इस समय Cobalt Violet और Onyx Black कलर्स में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा Galaxy S24 स्मार्टफोन को Amber Yellow, Cobalt Violet और Onyx Black कलर में खरीद सकते हैं।
इन दोनों ही फोन्स को Online-Exclusive कलर में Sapphire Blue और Jade Green कलर्स में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 22,000 रुपये तक के बेनेफिट मिलेंगे।
इसके अलावा आपको 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको एक अच्छी बात और बता देते हैं।
अगर आप Samsung Galaxy S24 को प्री-बुक करते हैं तो आपको 15,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिल सकता है।