Samsung का धांसू ऑफर! 3000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ नए फोन्स लॉन्च
Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में ड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसी में फोन्स का कैमरा देखने को मिलता है।
Samsung Galaxy A25 और Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
फोन्स में 8GB तक की रैम और साइड फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।
Samsung Galaxy A25 5G और Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन्स की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।
हालांकि कंपनी की ओर से अलग अलग रैम ऑप्शन और इनकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।
यहाँ बताते चलें कि इन फोन्स की खरीद पर ग्राहकों को SBI Cards का इस्तेमाल करके 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है।
दोनों ही फोन्स को Android 13 पर आधारित One UI 5 पर पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।
हालांकि Samsung Galaxy A15 5G में भी ऐसी ही डिस्प्ले है, लेकिन यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन में Exynos 1280 प्रोसेसर और 8GB तक की रैम सपोर्ट के अलावा 256GB तक स्टॉरिज मिलती है।
इसके अलावा Galaxy A15 5G में ग्राहकों को एक अनजान प्रोसेसर मिलता है। जो 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज से लैस है।
दोनों ही फोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
हालांकि Galaxy A25 में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है।
इसके अलावा फोन्स में एक 2MP का Tertiary sensor मिलता है।
इसके अलावा Galaxy A15 में एक 50MP का primary camera, एक 5MP का सेकन्डेरी कैमरा और एक 2MP का सेन्सर मिलता है।
दोनों ही फोन्स में एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 25W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।