Reliance Jio का तगड़ा फ्यूचर प्लान, सीधे आसमान से मिलेंगे नेटवर्क 

हमने देखा है कि Reliance Jio ने हमारे देश में 4G और 5G को लेकर क्या कदम उठाए हैं। 

ऐसा भी कह सकते है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में कंपनी ने क्रांति लाई है। 

हालांकि अब कंपनी का फ्यूचर प्लान भी कुछ दमदार ही है। 

असल में देखने में आ रहा है कि जल्द ही Reliance Jio की ओर से Satellite (सैटेलाइट) के माध्यम से इंटरनेट और कॉलिंग करने की सुविधा मिलने वाली है। 

जानकारी आ रही है कि Reliance Jio को बेहद ही जल्दी से Satellite Based communications के अधिकार प्राप्त हो सकते हैं। 

जानकारी के अनुसार कंपनी बेहद ही कम समय में सैटेलाइट आधारित गीगाबाइट फाइबर सेवा को शुरू करने वाली है। 

ऐसी भी जानकारी आ रही है कि आने वाले कुछ ही समय में Reliance Jio को इस कदम को मूर्त देने के लिए अनुमति भी मिलने वाली है। 

असल में यह अनुमति इंडियन नैशनल स्पेस प्रोमोशन एण्ड ऑथोराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) की ओर से दी जाती है। 

ET के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि Reliance Jio की ओर से IN-SPACe के पास भी जरूरी कागजात जमा करवा दिए गए हैं। 

इसी संस्था की ओर से देश में ग्लोबल सैटेलाइट बैन्ड्विड्थ आदि को सेटअप करने की अनुमति देने का अधिकार है। 

इसके अलावा इस संस्था की मंजूरी इस काम के लिए होना जरूरी है, ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि Reliance Jio को यह अनुमति जल्द ही मिलने वाली है। 

जिसके बाद देश में कंपनी की ओर से सीधे सैटेलाइट के माध्यम से ग्राहकों को इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा प्रदान करने वाली है। 

Reliance Jio के अलावा इस क्षेत्र में Elon Musk की Starlink और Airtel की OneWeb भी नजर आने वाली है। 

ऐसा भी कह सकते है कि इस सेवा को लाने के बाद तीनों ही कंपनियों की आपस में कड़ी टक्कर होने वाली है।