अमेरिका हो या दुबई, कर पाएंगे जी भर के बातें, इंटरनेट भी मिलेगा इतना
Reliance Jio ने अपने इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस की घोषणा की है।
ये प्लांस US और UAE में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए पेश किए गए हैं।
UAE के लिए कंपनी ने 3 प्लांस को पेश किया है, जो 2,998 रुपये, 1,598 रुपये और 898 रुपये की कीमत में आते हैं।
बता दें कि 2,998 रुपये के प्लांस में 250 मिनट कॉलिंग मिलती है।
इतना ही नहीं, इस प्लान में 7GB डेटा के साथ 100 SMS और 21 दिन की वैलिडीटी भी मिलती है।
इसके अलावा 1,598 रुपये के प्लान में 150 मिनट की कॉलिंग मिलती है।
प्लान में 3GB डेटा ऑफर किया जाता है, इतना ही नहीं, इस प्लान में 100 SMS भी मिलते हैं।
Reliance Jio का यह प्लान 14 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है।
आखिरी प्लान की चर्चा करें तो यह 898 रुपये में 100 मिनट कॉलिंग, 1GB डेटा, 100 SMS और 7 दिन की वैलिडीटी प्रदान करता है।
कंपनी ने US के लिए भी कुछ रोमिंग प्लांस पेश किए हैं, आइए इनके बारे में जानते हैं।
जैसे UAE के लिए Reliance Jio की ओर से 3 रोमिंग प्लांस को पेश किया गया है, ऐसे ही US के लिए भी 3 प्लांस लॉन्च हुए हैं।
यह 3,455 रुपये, 2,555 रुपये और 1,555 रुपये की कीमत में आते हैं। आइए अब इन प्लांस में क्या मिलता है, उसपर नजर डालते हैं।
3,455 रुपये के प्लान में Jio की ओर से 250 मिनट की कॉलिंग, 25GB डेटा, 100 SMS और 30 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
2,555 रुपये के प्लान में 250 मिनट की कॉलिंग, 15GB डेटा और 100 SMS के साथ 21 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
इतना ही नहीं, Reliance Jio के 1,555 रुपये के प्लांस में 150 मिनट कॉलिंग, 7GB डेटा, 100 SMS और 10 दिन की वैलिडीटी मिलती है।
इतना ही नहीं, कंपनी ने 3 इन-फ्लाइट डेटा पैकेज भी पेश किए हैं, जो 195 रुपये, 295 रुपये और 595 रुपये की कीमत में आते हैं।
बता देते है कि सभी प्लांस एक ही दिन की वैलिडीटी ऑफर करते हैं। सभी में 100 मिनट कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं।
हालांकि 195 रुपये के प्लांस में 250MB डेटा मिलता है। वहीं 295 रुपये के प्लान में 500MB डेटा मिलता है।
इसके अलावा, 595 रुपये के Reliance Jio In-Flight Plan में 1GB डेटा ऑफर किया जाता है।