Price Hike के बाद अब ये हैं Reliance Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, देखें लिस्ट
-अश्वनी कुमार
अभी हाल ही में Vodafone Idea, Reliance Jio और Airtel की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ाए हैं।
रिलायंस जियो की ओर से रिचार्ज प्लांस के दाम 12-27% तक बढ़ा दिए गए हैं, आइए जानते हैं प्राइस हाइके के बाद जियो-एयरटेल-वी के सबसे रिचार्ज प्लांस…!
Reliance Jio के पास अब 249 रुपये का सबसे सस्ता इंटरनेट प्रदान करने वाला रिचार्ज प्लान है।
Reliance Jio का सबसे सस्ता प्लान
इस प्लान में डेली 1GB डेटा ऑफर किया जाता है, इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100SMS भी डेली मिलते हैं।
इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडीटी के साथ JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस मिलता है।
अगर एयरटेल की बात करें तो इसके पास सबसे कम कीमत वाले प्लान के तौर पर 199 रुपये का मासिक प्लान है।
Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडीटी Jio के 249 रुपये के प्लान के जैसे ही मिलती है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Calling और 100 SMS डेली का लाभ मिलता है।
प्लान में एयरटेल की ओर से ग्राहकों को Free Hellotune और Wynk Music का एक्सेस मिलता है।
Vodafone idea के मासिक प्लान के बारे में बात करें तो कंपनी के पास सबसे सस्ता प्लान के तौर पर 299 रुपये का प्लान है।
Vi (Vodafone idea) का सबसे सस्ता प्लान
इस प्लान में 1GB डेली डेटा मिलता है, इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडीटी भी मिलती है।
हालांकि, इसके अलावा इस प्लान में Unlimited Calling के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं।
Reliance Jio और Airtel की तरह इस प्लान में कोई भी अन्य बेनेफिट अलग से नहीं मिलता है।
यह तो तीनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते मासिक प्लांस थे, आइए अब इन तीनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते सालाना प्लांस की बात करते हैं।
Jio का 3,599 रुपये का सालाना प्लान 365 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा भी मिलता है।
Jio का एक साल चलने वाला बेहतरीन प्लान
इसके अलावा प्लान Unlimited Calling और 100 SMS डेली के साथ मिलता है। इन बेनेफिट्स आदि के अलावा प्लान में अन्य बेनेफिट भी मिलते हैं।
प्लान में JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस मिलता है। यह प्लान एक साल के लिए आपकी रिचार्ज की टेंशन दूर करने वाला है।
Airtel के इस सालाना प्लान में आपको 24GB डेटा मिलता है। इस प्लान में इतना ही डेटा मिलता है, इसे ही आपको पूरे साल चलाना है।
Airtel का 1,999 रुपये वाला सालाना प्लान
इसके अलावा प्लान 365 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है। प्लान में 100 SMS डेली के अलावा Unlimited Calling भी मिलती है।
इतना ही नहीं, Airtel के प्लान में अन्य बेनेफिट जैसे Free Hellotune आदि के अलावा Apollo 24/7 सर्कल का भी लाभ मिलता है।
Vi के एक साल की वैलिडीटी वाले प्लान की चर्चा करें तो यह 3,499 रुपये की कीमत में आता है।
Vodafone Idea का सालाना प्लान
इस प्लान में 365 दिन की वैलिडीटी मिलती है, इस वैलिडीटी के लिए प्लान में Unlimited Calling मिलती है।
इस प्लान में 100 SMS भी डेली मिलते हैं। प्लान के अन्य बेनेफिट में 1.5GB डेटा डेली दिया जाता है।
इसके अलावा प्लान में Unlimited Night Data, Weekend Data Rollover आदि का लाभ मिलता है।