भारत में Redmi Note 13 Series की धमाकेदार एंट्री, कम कीमत, तगड़े फीचर
Redmi Note 13 Series को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
इस फोन सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन्स शामिल हैं।
Redmi Note 13 Series की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है, हालांकि यह 33,999 रुपये तक जाती है।
आइए अब फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं।
Redmi Note 13 Series की कीमत के बारे में बात करें तो Redmi Note 13 की कीमत पर पहले नजर डाल लेते हैं।
इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
फोन के दो अन्य मॉडल 8GB+256GB और 12GB+256GB क्रमश: 18,999 रुपये और 20,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 13 Pro की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम +128GB स्टॉरिज मॉडल को 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा फोन के 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टॉरिज मॉडल क्रमश: 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं।
वहीं अगर Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को देखें तो इसके 8GB रैम और 256GB मॉडल को 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन का 12GB + 256GB मॉडल 31,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB स्टॉरिज मॉडल 33,999 रुपये में मिलने वाला है।
Redmi Note 13 Series को भारत में Amazon India और Flipkart पर 10 जनवरी से खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro+ के स्पेक्स को देखें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है।
इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर भी मिल रहा है। Pro मॉडल में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s प्रोसेसर मिलता है।
इतना ही नहीं फोन में एक 5000mAh की बैटरी 120W की चार्जिंग के साथ मिल रही है।
कैमरा की बात करें तो फोन में एक 200MP का OIS कैमरा मिलता है।
फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा भी है।
इतना ही नहीं इस फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।