4G की ताकत और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ ये फोन, देखें क्या है कीमत
Xiaomi ने Redmi Note 13 Series को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, हालांकि इस सीरीज में Redmi Note 13
Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन पहले से ही हैं।
हालांकि अब इस सीरीज में दो नए मॉडल भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में जोड़ दिए गए हैं।
कंपनी ने Redmi Note 13 4G और Redmi Note 13 Pro 4G को पेश कर दिया है। आइये जानते हैं इन फोन्स में क्या मिलता है।
Redmi Note 13 4G स्मार्टफोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है, इसके अलावा इस फोन में एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
Redmi Note 13 Pro 4G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज से लैस है।
फोन में एक 5000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन को MIUI 13 स्किन के साथ Android 13 पर लॉन्च किया गया है।
फोन में एक 108MP का वाइड ऐंगल, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 200 यूरो यानि लगभग 18,150 रुपये है।
Redmi Note 13 Pro 4G की चर्चा करें तो इस फोन में एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है।
इस फोन में भी एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है। फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है।
स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टॉरिज मिलती है। फोन में एक 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी भी है।
फोन में एक 200MP का मेन कैमरा है। इस फोन में एक 8MP+2MP के अन्य कैमरा भी हैं।
इस फोन की शुरुआती कीमत 300 यूरो यानि लगभग 27,250 रुपये के आसपास है।