Realme 13 Pro VS Realme 13 Pro+: प्राइस और स्पेक्स में क्या अंतर

-अश्वनी कुमार

Realme की ओर से Realme 13 Series को लॉन्च कर दिया गया है, इस सीरीज में दो फोन्स को लॉन्च किया गया है। 

एक फोन को Realme 13 Pro और दूसरा फोन Realme 13 Pro+ के तौर पर लॉन्च हुआ है। 

यहाँ इन दोनों के बीच के अंतर को देखा जा सकता है। हम दोनों के प्राइस और स्पेक्स की तुलना कर रहे हैं। 

Realme 13 Pro की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल का है। 

Realme 13 Pro और Pro+ का इंडिया प्राइस

इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल को 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल 31,999 रुपये में आता है। 

Realme 13 Pro+ का प्राइस देखते हैं तो पता चलता है कि इसकी शुरुआती कीमत 32,999 रुपये है, यह प्राइस 8GB+128GB मॉडल का है। 

फोन का 12GB+256GB मॉडल 34,999 रुपये में आता है, इसके अलावा 12GB+512GB मॉडल को 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

Realme 13 Pro स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की 3D Curved OLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा Pro+ मॉडल में एक 6.7-इंच की 3D Curved OLED डिस्प्ले मिलती है। 

Realme 13 Pro VS 13 Pro+ स्पेक्स में अंतर

दोनों ही फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। 

ऐसा कह सकते है कि दोनों ही फोन्स में एक जैसी डिस्प्ले है, लेकिन Realme 13 Pro+ की डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i का सपोर्ट मिलता है। 

दोनों ही फोन्स में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, दोनों में ही एड्रेनो 710 GPU भी मिलता है। 

दोनों ही फोन्स में 12GB तक की रैम सपोर्ट के अलावा 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। 

कैमरा की बात करें तो Realme 13 Pro में एक 50MP का Sony LYT-600 में कैमरा मिलता है, जो OIS के साथ आता है। 

इस फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी है। फोन में एक अन्य कैमरा भी है लेकिन इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

Realme 13 Pro में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन में एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है।  

इसके अलावा Realme 13 Pro+ में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का Sony LYT701 में कैमरा मिलता है, जो OIS से लैस है। 

फोन में एक 50MP का Sony LYT-600 पेरिस्कोप लेंस भी मिलता है और फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलता है। 

Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में एक 32MP का Sony सेन्सर सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। यही कैमरा Realme 13 Pro में भी है। 

बैटरी की बात करें तो यह तो दोनों ही फोन्स में एक जैसी है लेकिन चार्जिंग स्पीड में अंतर है। दोनों ही फोन्स में एक 5200mAh की बैटरी है। 

Realme 13 Pro में यह बैटरी 45W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Pro+ फोन में यह बैटरी 80W की SUPERVOOC Fast Charging से लैस है। 

दोनों ही फोन्स एंड्रॉयड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलते हैं। दोनों में ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी है। 

हालांकि Realme 13 Pro+ स्मार्टफोन में ग्राहकों को IP65 प्रमाणन मिलता है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाता है। 

दोनों फोन्स में डुअल 5G SIM सपोर्ट के अलावा WiFi 6 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिलता है।