Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में क्या क्या है नया, जो इसे बना रहा है सबसे खास
Realme ने भारत में अपनी Realme 12 Pro Series को लॉन्च कर दिया है।
इस सीरीज में दो नए फोन्स हैं, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus।
Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन में एक Periscope Telephoto सेन्सर को शामिल किया गया है। इस समय यह एक ट्रेंड है।
Realme 12 Pro+ का कैमरा
हालांकि AI भी इस समय प्रचलन में है लेकिन यह क्षमता कुछ महंगे फोन्स में ही नजर आ रही है।
हालांकि Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन आपका ज्यादा खर्च करवाने वाला नहीं है। इस फोन में एक 64MP का periscope telephoto sensor मिल रहा है।
इसके अलावा फोन में एक 50MP का OIS मेन सेन्सर मौजूद है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी है।
फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिल रहा है, हालांकि Realme 11 Pro Plus में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर था।
Realme 12 Pro Plus का प्रोसेसर
फोन में 12GB तक की रैम और 256GB की स्टॉरिज मिलती है। यह इस फोन में कुछ बड़े बदलाव हैं।
Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
Realme 12 Pro Plus के स्पेक्स कैसे हैं?
यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट और realme UI 5.0 की स्किन है।
यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट और realme UI 5.0 की स्किन है।
फोन में एक 67W की फास्ट चार्जिंग वाली एक 5000mAh की बैटरी भी है।
Realme 12 Pro Plus की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। आज 6PM-10PM पर फोन की अर्ली एक्सेस सेल होगी।
फोन को 6 फरवरी को Flipkart और Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए लाया जाने वाला है।