In Pics: POCO ने भारत में लॉन्च किया F6 Deadpool Edition, प्राइस के साथ देखें अनोखा डिजाइन

-अश्वनी कुमार

पोको ने भारत में अपना पहला स्पेशल एडिशन स्मार्ट मोबाइल लॉन्च कर दिया है। Poco F6 Deadpool Edition एक रेड कलर के शेड में आया है।

Poco F6 का यह नया डेडपूल लिमिटेड एडीशन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

हैंडसेट में बैक पर डेडपूल और वूल्वरिन की तस्वीर स्पष्ट नजर आ रही है, जिसने डिवाइस के निचले आधे हिस्से को घेरा हुआ है।

फोन के बैक पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इन कैमरों को दो बड़े अलग-अलग रिंग्स में रखा गया है।

कैमरा सेटअप के दाईं ओर एक रिंग फ्लैश दिया गया है जिसके बीच में डेडपूल का लोगो है। 

साथ ही फ्लैश लाइट के दाईं ओर Poco ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है, जिसके ठीक नीचे 'Special Limited Edition' प्रिंटेड है।

गौर से देखने पर फोन के बैक पर बाईं ओर ऊपर से लेकर नीचे तक 'Deadpool' की ब्रांडिंग दी गई है।

गौर से देखने पर फोन के बैक पर बाईं ओर ऊपर से लेकर नीचे तक 'Deadpool' की ब्रांडिंग दी गई है।

इसके अलावा स्मार्टफोन के दायें किनारे पर वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिए गए हैं।

Poco F6 Deadpool Edition कुछ इस तरह के बॉक्स में आएगा, जिसके सेंटर पर डेडपूल का लोगो बना हुआ है।

अब बात करें फोन के साथ बॉक्स में मिलने वाली एक्सेसरीज़ की तो यहाँ आपको एक खास डिजाइन का सिम इजेक्टर मिलने वाला है।

एक आम सिम इजेक्टर की तुलना में इसका सिम इजेक्टर टूल थोड़ा बड़ा और यूनिक है क्योंकि इसे भी डेडपूल के लोगो के साथ तैयार किया गया है।

इसके अलावा बॉक्स में आपको एक डेडपूल की ब्रांडिंग वाला अडाप्टर और Type-C केबल भी मिलेगा।

अब बात करें स्मार्टफोन के स्पेक्स की तो इसमें एक 6.67-इंच 120Hz 1.5K AMOLED स्क्रीन मिलती है।

परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और 20MP का सेल्फी शूटर दिया गया है।

इसके अलावा डिवाइस में एक 5000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।