Pixel9 Pro VS Pixel 9 Pro XL: दोनों फोन्स में क्या अंतर

Pixel 9 Pro में एक 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है, वहीं Pixel 9 Pro XL में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले मिलती है। 

डिस्प्ले में अंतर 

Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है और Pixel 9 Pro XL में एक 5060mAh की बैटरी है। 

बैटरी में अंतर 

Pixel 9 Pro को 45W की चार्जिंग पर लॉन्च किया गया है, यह 30 मिनट में 55% तक चार्ज हो सकता है। इसके अलावा Pixel 9 Pro XL में भी इसी चार्जर के इस्तेमाल से 30 मिनट में 70% बैटरी चार्ज की जा सकती है। 

चार्जिंग क्षमता

Pixel 9 Pro का वजन केवल 199 ग्राम है, वहीं अगर Pixel 9 Pro XL को देखा जाए तो यह उससे थोड़ा भारी यानि 221 ग्राम का है। 

वजन में अंतर 

Pixel 9 Pro स्मार्टफोन को भारत में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। Pixel 9 Pro XL का प्राइस देखें तो यह 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। 

प्राइस में अंतर