भारत में लॉन्च से पहले सामने आई Oppo Find N3 Flip Phone की कीमत, आज इतने बजे है Launching
-अश्वनी कुमार
आज भारत में Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन के लॉन्च की Live Streaming YouTube पर शाम 7 बजे शुरू होगी।
Tipster Abhishek Yadav (@yabhishekhd) के माध्यम से भारत में लॉन्च से पहले Oppo Find N3 Flip की कीमत सामने आई है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज के लिए 94,999 रुपये के आसपास होने वाली है।
हालांकि डिस्काउंट के साथ फोन को मात्र 89,622 रुपये में सेल किया जाएगा। यह जानकारी ट्विटर (X) के माध्यम से सामने आई है।
जानकारी के लिए बता देते हैं कि Oppo Find N2 Flip को भारत में 89,999 रुपये की कीमत में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज के साथ लॉन्च किया गया था।
चीन में Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था, यहाँ फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत CNY 6,799 यानि लगभग 77,000 रुपये के आसपास थी।
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में भी चीन वाले वैरिएन्ट को ही लॉन्च किया जाने वाला है, चीन वैरिएन्ट में 6.80-इंच की एक AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले थी।
इसके अलावा फोन में एक 3.26-इंच की Cover Display भी थी, फोन में Dimensity 9200 प्रोसेसर मौजूद था।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में एक 50MP का Sony IMX890 सेन्सर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस है।
फोन में एक 32MP का टेलीफोटो लेंस भी है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का ही सेल्फ़ी कैमरा भी है।
फोन को अलर्ट स्लाइडर के साथ 44W की वाइर्ड चार्जिंग वाली 4300mAh की बैटरी से लैस किया गया है। अब देखना होगा कि भारतीय मॉडल में कैसे स्पेक्स होते हैं।