OnePlus Open को लॉन्च हुए लगभग एक साल के आसपास का समय हो गया है, अब कंपनी ने इस फोन का एक नए वैरिएन्ट कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है, आज हम इसके बारे में भी चर्चा करने वाले हैं।
असल में OnePlus की ओर से OnePlus Open Apex Edition को लॉन्च कर दिया गया है, यह एक नए कलर में आया है।
इस फोन में ज्यादा स्टॉरिज, एक सिक्युरिटी चिप और प्राइवेसी मोड मिलता है। नए फोन में नया लुक ही नहीं मिलता है, बल्कि इसमें नए फीचर भी मिलते हैं।
नए फोन में एक लेदर बैक मिलता है, इसके अलावा फोन में 16GB रैम के साथ 1TB स्टॉरिज मिलती है।
इस नए फोन में एक VIP Mode भी है, जो कैमरा, माइक्रोफोन और अन्य प्राइवेसी ऑप्शन्स को ब्लॉक कर देता है।
OnePlus के इस फोन में कुछ AI फीचर भी जोड़े गए हैं, जो इस फोन को एक नया ही प्रीमियम फ़ील प्रदान करते हैं।
इस फोन में एक 6.31-इंच की 2K AMOLED कवर डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक 7.82-इंच की 2K AMOLED मेन डिस्प्ले मिलती है।
फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, इसमें आपको 48MP+48MP और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, दूसरा कैमरा अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है।
फोन में डुअल फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसमें एक 20MP का मेन कैमरा और एक 32MP का सेकन्डेरी कैमरा सेटअप मिलता है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 पर चलता है। इसमें Adreno 740 GPU मिलता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट है।
फोन में एक 67W की चार्जिंग वाली एक 4805mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus Open Apex Edition का प्राइस 1,49,999 रुपये 16GB रैम और 1TB UFS 4.0 स्टॉरिज के लिए है।
भारत में फोन की सेल 10 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से होने वाली है।