OnePlus के इस फोन पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज के बाद खरीदें कौड़ियों के दाम

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन पर धमाका डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। 

फोन को इस समय 2000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर सेल किया जा रहा है। हालांकि फोन पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है।

आइए जानते है कि सभी डिस्काउंट के बाद OnePlus Nord CE 3 Lite 5G आपको किस दाम में मिलने वाला है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन की कीमत यूं तो 19,999 रुपये के आसपास है। 

हालांकि इस समय इसे Amazon.in पर 17,999 रुपये की कीमत में सेल किया जा रहा है। 

इसके अलावा कुछ बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 1350 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। 

इतना ही नहीं, ग्राहकों को फोन पर धमाका एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी मिलने वाला है। आप लगभग 16,950 रुपये की बचत कर सकते हैं। 

हालांकि यह डिस्काउंट आपके फोन के मॉडल और उसकी स्थिति पर पूरी तरह से निर्भर करता है। 

यह प्राइस जो कम हुआ है वह फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल यानि बेस मॉडल का है। 

अगर आप 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 19,999 रुपये में मिलेगा। 

यह प्राइस बिना किसी एक्स्ट्रा ऑफर के है, हालांकि अगर आप कुछ ऑफर इसमें ऐड करते हैं तो आपको यह फोन भी सस्ता मिल सकता है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में एक 6.72-इंच की स्क्रीन मिलती है, जो पंच-होल डिजाइन में आती है। 

स्मार्टफोन में एक 108MP का कैमरा भी मिलता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेन्सर के साथ एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है, जो आधे घंटे में 80% चार्ज हो सकती है। 

यह भी पढ़ें

Jio Best Plans 2024: ഇന്ന് റീചാർജ് ചെയ്താൽ 2025 വരെ ഉപയോഗിക്കാം, ഈ Jio പ്ലാനുകൾ| TECH NEWS
Redmi-A3

Digit Intro 2021

Digit Intro 2021