OnePlus 12 के मुकाबले OnePluse 13 में मिलेंगे 5 धमाकेदार अपग्रेड्स, देखें सबके सब

-स्वीटी गिरी

नेक्स्ट-जेन डिसप्ले

OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें आंखों को आराम देने के लिए एडवांस्ड PWM डिमिंग शामिल होगी। यह OnePlus 12 के ProXDR 6.82 इंच LTPO पैनल से बेहतर होगा। यह अपग्रेड अच्छे विजुअल्स और बेहतर व्यू के हिसाब से बढ़िया है।

एडवांस्ड कैमरा सेटअप

OnePlus 13 में महत्वपूर्ण कैमरा सुधारों की उम्मीद है, जिसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP LYT 808 मेन, अल्ट्रावाइड, और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। यह OnePlus 12 के 50MP + 48MP + 64MP कन्फ़िगरेशन से काफी बेहतर हैं।

बड़ी बैटरी 

OnePlus 13 की बैटरी क्षमता बढ़कर 6000 mAh या 6100 mAh तक हो सकती है, जबकि OnePlus 12 की बैटरी 5400 mAh की है, समान 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है। साथ ही इसमें मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी जोड़ी जाएगी।

नया डिजाइन और वज़न

OnePlus 13 में मेटल फ्रेम और आइकॉनिक अलर्ट स्लाइडर को बरकरार रखने की उम्मीद है, इसके साथ वजन में थोड़े से बदलावों के साथ आ सकता है, जो इसके पहले के डिजाइन को और भी अच्छा बनाएगा।

बेहतर परफॉर्मेंस

OnePlus 13 में मिलने वाले स्नैपड्रेगन 8 एक्सट्रीम एडिशन को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है जो की OnePlus 12 के स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 की तुलना में बेहतर है।