OnePlus 13 को टक्कर देने वाले  5 सबसे जबरदस्त एंड्रॉयड फोन

नित्या दूबे

Vivo X200

Vivo X200 पावरफुल फीचर्स वाला एक बेहतरीन स्मार्ट फोन है. इसमें खासियत की बात करें तो 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120Hz Refresh rate मिल रहा है. 

Vivo X200

 इसमें पावर देने के लिए Media Tek Dimensity 9400 चिपसेट और 16GB RAM 1TB स्टोरेज है. साथ में 5800 mAh बैटरी 80W चार्जिंग के साथ मिलती है. इसे आप 65,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE

इस फोन में  Exynos 2400 चिपसेट के साथ 8GB RAM मिलता है. यह आपके रोजाना के टास्क को पूरा करने में मदद करता है. इसी के साथ आप को 6.4 इंच की सुपर AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ 50MP ट्रिपल कैमरा  देता है. 

Samsung Galaxy S24 FE

 इसमें आप को IP68 Resistance और  4700mAh की बैटरी भी मिलती है. इस फोन को आप 59,990 की कीमत में खरीद सकते हैं.

Oppo Find X8  

इस फोन में 6.59 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें आप को IP69 वाटर और Resistance और 4700mAh की बैटरी भी मिलती है. इस फोन में  50MP Hasselblad-tuned क्वाड कैमरा भी मिल रहा है. इस फोन को आप 69,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. 

Realme GT 7 Pro

इस फोन में खासियत यह है इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 120Hz Refresh rate मिल रहा है. इसमें पावर देने के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 1TB स्टोरेज है. साथ में 5800 mAh बैटरी 80W चार्जिंग के साथ मिलती है. इसे आप 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Google Pixel 9

एक बेहतरीन एंड्रॉयड फोन है. इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, टेंजर G4 प्रोसेसर और 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें बचाव के लिए Gorilla Glass मिलता है. साथ में 4700 mAh बैटरी भी मिलती है. जो Oneplus 13 को टक्कर देता है. इस फोन को आप 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं.