Nokia ने पेश किए स्मार्टफोन के लुक वाले Feature Phone, गजब की सुविधाओं से लैस
HMD Global की ओर से तीन नए Nokia Feature Phones को पेश कर दिया गया है।
ये सभी Feature Phone Nokia के बेहतरीन Smartphone जैसे लुक वाले फोन हैं।
Nokia 215, Nokia 225 और Nokia 235 फीचर फोन्स को पेश कर दिया गया है।
ये फोन्स उन लोगों के लिए बेस्ट हो सकते हैं, जो एक स्मार्टफोन को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।
इसके अलावा उनके लिए भी यह बेस्ट हो सकते हैं, जिनका बजट कुछ टाइट है।
तीनों ही फोन्स का डिजाइन और बनावट एक जैसी ही है, इनमें आपको क्लासिक कैंडीबार फॉर्म फैक्टर मिलता है।
हालांकि तीनों ही फोन्स के स्पेक्स में कुछ अंतर जरूर देखने को मिलते हैं, आइए जानते है कि आखिर तीनों फोन्स कैसे अलग हैं।
Nokia 215 4G में एक 2.8-इंच की डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Nokia 225 4G में एक छोटी यानि 2.4-इंच की स्क्रीन मिलती है।
अगर Nokia 235 4G की बात की जाए तो इस फोन में एक 2.8-इंच की ही डिस्प्ले मिलती है।
Nokia 215 4G में रियर कैमरा भी मौजूद नहीं है। इसके अलावा Nokia 225 4G और Nokia 235 4G में 2MP का रियर कैमरा मिलता है।
सभी तीनों फोन्स में 64MP की रैम और 128GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा सभी में S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है।
सभी फोन्स में एक 1450mAh की बैटरी मौजूद है। इन फोन्स की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो MP3 प्लेयर, FM रेडियो सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि भारत, अफ्रीका, मध्य पूर्व और चुनिंदा APAC देशों में बिकने वाले यूनिट्स “क्लाउड ऐप्स’ के साथ प्री-लोडेड आएंगे।
इनके माध्यम से इन फोन्स में खबरों, मौसम और यूट्यूब शॉर्ट्स का एक्सेस मिलने वाला है।