Noise लाई नई स्मार्टवॉच, अब होगी स्मार्टफोन की छुट्टी, देखें कीमत

Noise ने 4जी ई-सिम सपोर्ट वाली 4जी कॉलिंग स्मार्टवॉच Voyage पेश की है। 

यह नई वॉच कंपनी की हाल ही में NoiseFit Endeavour स्मार्टवॉच के लॉन्च के बाद पेश की गई है। 

Noise ने उपयोगकर्ता के लिए ई-सिम कार्यक्षमता को सक्षम करने के लिए जियो और एयरटेल के साथ साझेदारी की है। 

इसके अलावा एक विशेष ऑफर भी पेश किया है जो उन्हें इन सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 3 महीने की फ्री कॉलिंग सुविधा भी प्रदान करता है। 

हालांकि इस वॉच में एक समस्या यह है कि स्मार्टवॉच में सिम शेयरिंग सपोर्ट का अभाव है। 

इसका सीधा सा मतलब है कि 4जी कॉलिंग सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको स्मार्टवॉच के लिए एक अलग ई-सिम खरीदना होगा।

Noise Voyage में 1.4 इंच बड़ी AMOLED स्क्रीन है जिसमें बहुत से वॉच फेस भी दिए जा रहे हैं। 

स्मार्टवॉच विभिन्न हेल्थ सपोर्ट फीचर्स के साथ आती है, इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस और नींद को ट्रैक करने की क्षमता है। 

इतना ही नहीं, वॉच में 100+ स्पोर्ट मोड भी हैं। इसमें बिल्ट-इन जीपीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है और 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी मिलती है।

इतना ही नहीं, वॉच में ग्राहकों के लिए एक अनोखी चीज यह मिलती है कि इसमें 2 दिन की कॉलिंग सपोर्ट भी है। 

वॉच में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेदर अपडेट, रिमाइंडर्स अलार्म, अलार्म, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और कैलक्यूलेटर भी मिलता है। 

इस वॉच की कीमत 10999 रुपये इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर नजर आ रही है। यहाँ से इसे आप खरीद सकते हैं।