JioCinema ने पेश किए सस्ते Premium Plans, Netflix, Prime Video और Disney+ Hotstar के प्लांस के दाम देखें
यहाँ आप JioCinema Vs Netflix VS Amazon Prime Video VS Disney+ Hotstar के प्लांस के बारे में जानने वाले हैं। आइए जानते हैं।
Jio की बात करें तो कंपनी ने JioCinema Plans को 29 रुपये महीने की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है।
आइए जानते है कि आखिर Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar के प्लांस आपको किस कीमत में मिलेंगे।
JioCinema के प्लांस की शुरुआत 29 रुपये महीने से होती है, इसके अलावा Family Plan को 89 रुपये महीने में पेश किया गया है।
हालांकि Netflix की बात करें तो इसका Mobile Plan 149 रुपये में आता है।
Basic Plan की बात करें तो इसके लिए Netflix को 199 रुपये देने होते हैं।
हालांकि स्टैन्डर्ड प्लान 499 रुपये की कीमत में आता है, जबकि Premium Plan 649 रुपये की कीमत में मिलता है।
Amazon Prime Video की बात करें तो इसके लिए 299 रुपये महीने से प्लान शुरू होते हैं।
इसके अलावा Disney+ Hotstar आपको मासिक प्लान ऑफर ही नहीं करता है।
Disney+ Hotstar Plan की बात करें तो कंपनी का Ad-Supported Plan 899 रुपये में आता है।
सभी प्लांस में दिन का कितना खर्च आता है, इसके बारे में भी हम आपको आगे बताने वाले हैं।
Jio के 29 रुपये के प्लान का डेली खर्च केवल 0.97 पैसे प्रतिदिन बैठता है।
Netflix के Mobile Plan में ग्राहकों को 4.97 पैसे प्रतिदिन अदा करने होते हैं।
वहीं Amazon Prime Video की बात करें तो यह लगभग 9.97 पैसे के खर्च पर मिलता है।
इसके अलावा Disney+ Hotstar के प्लान में डेली खर्च 2.46 पैसे के आसपास आता है।