हम सभी जानते है कि Netflix एक जाना माना Video Streaming Platform है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको ऑरिजिनल कंटेन्ट के साथ साथ बहुत सी वेब सीरीज भी देखने को मिलती हैं।
हालांकि, कुछ ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है, असल में ऐसा सामने आ रहा है कि Netflix आने वाले कुछ समय में कुछ डिवाइसेज पर अपने सपोर्ट को बंद कर देने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Netflix OS सपोर्ट को बंद कर रहा है, ऐसे में कुछ पुराने iPhones और iPads पर यह काम नहीं करने वाला है।
अगर आप किसी iPhone को इस्तेमाल करते हैं या iPad को चलाते हैं जो iOS 16 या iPadOS 16 या इससे भी पुराने OS पर चलते हैं, तो इनपर Netflix आपको नहीं मिलने वाला है।
इस कदम के बाद Netflix का सपोर्ट iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X और पहली पीढ़ी के iPad Pro और 5वीं पीढ़ी के iPad पर बंद हो जाने वाला है।
इसका मतलब है कि आने वाले समय में इन डिवाइस पर Netflix की ओर से कोई भबी नया फीचर और बग फिक्स नहीं दिया जाने वाला है।
यहाँ आपको बता देते है कि वर्तमान वर्जन इन डिवाइस पर काम करने वाला है लेकिन कोई भी अपडेट इन्हें Netflix की ओर से नहीं मिलेगा।
अगर आपके पास भी इस लिस्ट में दिखाया गया कोई डिवाइस है तो आप अब जान चुके हैं कि Netflix आपके साथ क्या करने वाला है।