एक रील बनाने पर मिलेंगे 1.5 लाख रुपये कैश... ऑफर देखकर कहेंगे OMG!

NCRTC की ओर से Namo Bharat Short Film Making Competition के जरिए 1.5 लाख रुपये के कैश इनाम की घोषणा की गई है।

इस कंपीटीशन में क्रीऐटर्स को Namo Bharat Train और RRTS Stations को दिखाने वाली फिल्म या रील बनाने का न्योता दिया गया है। 

अगर आप भी एक क्रीऐटर हैं तो आप इस कंपटीशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं। ऐसा मौका बार बार नहीं आता है। 

असल में, यह मौका उन लोगों के बेस्ट हो सकता है जो इस समय मेट्रो या उसके स्टेशन या ट्रेन आदि पर वीडियो बना रहे हैं। 

इस तरह का ट्रेंड भी बाजार में चल पड़ा है, ऐसे में आपको इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए। क्या पता आपकी अगली रील आपको 1.5 लाख रुपये ही दिलवा दे। 

इस कंपटीशन की अच्छी बात यह है कि आप अपनी पसंद की स्टोरी को चुन सकते हैं, NCRTC की ओर से आपको इस मामले में छूट दी गई है। 

अपनी पसंद का कॉन्टेन्ट बना सकते हैं!

हालांकि, इतना जरूर है कि आपको Namo Bharat Train और RRTS के स्टेशन्स को कुछ नए तरीके से दिखाना होगा। 

अपनी पसंद का कॉन्टेन्ट बना सकते हैं!

आप हिन्दी या अंग्रेजी में इस फिल्म या रील को बना सकते हैं। इसके अलावा आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। 

अपनी पसंद का कॉन्टेन्ट बना सकते हैं!

आपको केवल एक बात का ध्यान रखना है कि आपका वीडियो साइज़ MP4 या MOV फॉर्मैट में होगा चाहिए। 

क्या हैं टर्म और कंडीशन?

इसके अलावा यह 1080 मेगापिक्सल में बना होना जरूरी है। आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपको क्वालिटी से किसी भी तरह का काम्प्रमाइज़ नहीं करना है। 

क्या हैं टर्म और कंडीशन?

अगर आपका वीडियो बेहतरीन है और सभी को यह वीडियो पसंद आता है तो आपको 1,50,000 रुपये कैश मिल सकते हैं। 

वीडियो सेलेक्ट होने पर मिलेंगे 1.5 लाख कैश

इस कंपटीशन में भाग लेने वाले टॉप 3 विनर्स को कैश प्राइस मिलने वाला है। विनर को डेढ़ लाख का इनाम मिलने वाला है। 

वीडियो सेलेक्ट होने पर मिलेंगे 1.5 लाख कैश

इसके बाद 2 नंबर और 3 नंबर पर आने वाले वीडियो को क्रमश: 1 लाख और 50,000 रुपये का कैश प्राइस मिलने वाला है। 

वीडियो सेलेक्ट होने पर मिलेंगे 1.5 लाख कैश

आपके द्वारा बनाई गई वीडियो आपको 20 दिसम्बर से पहले पहले सबमिट करनी होगी, इसके बाद इसे देखा जाएगा। 

वीडियो सेलेक्ट होने पर मिलेंगे 1.5 लाख कैश

आप अपने पूरे नाम के साथ 100 शब्दों की अपनी स्टोरी की स्क्रिप्ट और वीडियो की टाइमिंग लिखकर ईमेल के जरिए भी इस कंपटीशन में भाग ले सकते हैं। 

अप्लाई कैसे करें? 

आपको सब्जेक्ट में Namo Bharat Short Film Making Competition Application लिखकर इस मेल को pr@ncrtc.in पर भेजना होगा। 

अप्लाई कैसे करें? 

इसके बाद आपको सभी डिटेल्स मिल जाने वाली हैं कि आखिर आपको सही मायने में क्या करना है। 

अप्लाई कैसे करें?