Motorola Edge 50 Neo हुआ सस्ता, 4 पॉइंट्स में जानें क्यूँ खरीदना चाहिए

Motorola Edge 50 Neo 5G को इसी साल सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। शुरुआत में यह 23,999 रुपए में आया था लेकिन इस समय यह सस्ते में उपलब्ध है।

अभी के लिए यह स्मार्टफोन अमेज़न पर 24 प्रतिशत की सीधी छूट के साथ 22,830 रुपए (8GB/256GB) में लिस्टेड है।

Edge 50 Neo पर बंपर डिस्काउंट

ई-कॉमर्स कंपनी इस फोन पर कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए 1750 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत भी 20,250 रुपए तक की बचत की जा सकती है।

बैंक, एक्सचेंज ऑफर्स

यह स्मार्टफोन एक 6.4-इंच LTPO pOLED 1.5K डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है।

Edge 50 Neo को क्यों खरीदें?

यह फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 14 पर काम करता है। कंपनी इसे 5 साल के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी।

Edge 50 Neo की परफॉर्मेंस

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए हैंडसेट में 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है। हाई-क्वालिटी सेल्फ़ी के लिए फ्रन्ट पर 32MP कैमरा है।

Edge 50 Neo में धांसू कैमरा

Edge 50 Neo को एक 4310mAh बैटरी से पॉवर मिलती है जो 68W टर्बोपॉवर वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP68 रेटेड भी है।

बैटरी कैसी है?